


भागलपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई। सोमवार को भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (22310) पर पुरैनी हॉल्ट के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। पथराव में कोच C2 की सीट संख्या 53 और 54 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना के बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही, ट्रेन और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके।

मालदा डिविजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन पर इस तरह की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन पूर्व रेलवे और मालदा डिवीजन की प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई है। यह ट्रेन प्रतिदिन शाम 3:05 बजे भागलपुर से हावड़ा के लिए रवाना होती है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि भारतीय रेल देश की संपत्ति है, इसकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। असामाजिक गतिविधियों को रोकने में नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
