


नवगछिया : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नवगछिया स्टेशन होकर चलाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पुरानी रेल पटरी को बदला जा रहा है. कटिहार-बरौनी रेलखंड के कटरिया एवं नवगछिया स्टेशन के बीच रेल पटरी बदलने के लिए डेढ़ घंटे का ब्लाक लिया गया. ब्लॉक 11.45 से एक बज कर 15 मिनट तक लिया गया था. पुरानी रेल पटरी को बदल कर 60 केवी की रेल पटरी बिछायी गयी. पुरानी रेल पटरी 54 केवी की थी. नई रेल पटरी पर ट्रेन 120 किलोमीटर प्रति घंटे से चलेगी.
