नवगछिया – बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी द्वारा सोमवार को जगतपुर झील में भागलपुर के वन्य कर्मियों एवं भागलपुर के वन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर साइंटिस्ट सुब्रत देवता ने बताया कि जगतपुर झील में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षियों का मिलना आश्चर्यजनक है. सबसे ज्यादा तारीफ यहां के लोगों की करनी होगी जो ऐसे पक्षियों को शिकारियों से बचाते हैं. सुब्रत देवता ने कहा कि पक्षियों के लिए यह इलाका ऐतिहासिक रूप से अनुकूल रहा है. उन्होंने कहा कि जगतपुर झील को सुंदरीकरण की जरूरत है. उनकी संस्था इसके लिए प्रयासरत है. सोमवार को करीब 30 कर्मियों को पक्षी संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, मुंबई नेचुरल सोसाइटी के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ सत्या, दिल्ली स्टेट प्रबंधक सोहेल मदन, तोहिना कट्टी, निशा सिंह आदि पक्षी विद मौजूद थे.