नारायणपुर के बलाहा से बीरबन्ना चौक जाने वाली चौदह नंबर रोड के पास राइन टोला में प्रतिबंधित वन्य जीवों का अवैध शिकार , व्यापार व तस्करी में प्रयुक्त बाइक BR10AS5529 को पीएसआई आकांक्षा सिन्हा ने शनिवार को जप्त कर लिया है. आकांक्षा सिन्हा ने बताया कि जब्त बाइक बीरबन्ना चकरामी के सूकर अली का पुत्र मो तैयब अली का है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में अन्य आरोपित को भी जल्द ही गिरफ्तार करेगी. ज्ञात हो कि वन विभाग बिहपुर के वन परिसर पदाधिकारी ने बाइक सवार के विरूद्ध झोला में रखकर प्रतिबंधित पक्षियों का तस्करी का आरोप लगाकर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 व भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज कराया था.
वन्य जीवों का अवैध शिकार , व्यापार व तस्करी में प्रयुक्त बाइक जप्त ||GS NEWS
Uncategorized December 15, 2024Tags: Vanya jivon