


नवगछिया – वर्ष 2017 के एक संगीन मामले में फरार चल रहे तीन एनबीडब्ल्यू वारंटियों को खरीक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में रुदल मंडल, सागर कुमार और बिंदेश्वरी मंडल है. तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि तीनों लंबे समय से फरार चल रहे थे और तीनों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था.
