बिहपुर – प्रखंड के धर्मपुर रत्ती पंचायत के जयरामपुर गांव के वार्ड नंबर 9 में चौधरी टोला ,तिवारी काली स्थान के समीप जल जमाव के कारण काफी विकट स्थिति बनी हुई है ।जयरामपुर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए 4 सड़कों को जोड़ने को जोड़ने वाली इस सड़क पर वर्षा के जलजमाव के कारण काफी बिमारी फैल रही है ।
स्थानिय निवासी विकास कुमार, रामदेव साह, सोनू साह ,सुधांशु कुमार कुक्कू, अविनाश कुमार चौधरी, शुभम चौधरी, , नीवास चौधरी,बासुकी झा, टुन्नी, आदि बताये हैं की यह सड़क बिहार सरकार के अधिकारी एवं ठिकेदार द्वारा तिवारी काली स्थान के पास कम गिट्टी बालू से सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन सड़क के निर्माण में जल निकासी का ध्यान नही दिया गया जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है ।
ग्रामीण सड़क बनाने वालो के प्रति बहुत अत्यधिक आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा है कि लगभग 70 मीटर सड़क का निर्माण जलनिकासी को ध्यान में रख कर पुन: कराया जाना चाहिए एवं जलजमाव वाले स्थल और उसके पास के घरों में डीडीटी का छिड़काव अविलंब किया जाना चाहिये । वहीं गांव के सुधांशु भारद्वाज ने सड़क जलजमाव की समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से भी बात कर स्थिति से अवगत गराया ।