- हर जगह हुआ पानी पानी, कई जगहों पर ब्लैकआउट तो शहर में भी कई घंटे गुल रही बिजली
नवगछिया – नवगछिया में विगत 2 दिनों से लगातार हो रही वर्षा और तेज हवाओं ने यहां के जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है.
गुरुवार को नवगछिया के सरकारी कार्यालयों में लोगों की आवाजाही कम रही तो बाजार भी सुना सुना रहा. राजमार्ग पर वाहनों के परिचालन में 50 फ़ीसदी तक कमी देखी गई. इधर नवगछिया शहर में कई घंटे तक बिजली गुल रही तो कई ग्रामीण इलाकों में गुरुवार सुबह से ही ब्लैक आउट होने की सूचना है.
नवगछिया शहर के राजेंद्र कॉलोनी, नया टोला टीचर्स कॉलोनी में सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. वही नवगछिया थाना परिसर में जलजमाव के कारण थाना प्रवेश करने के लिए दो रास्ते में एक रास्ता बाधित हो गया है. पुलिस कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना है लेकिन इससे ना तो आवागमन बाधित हुआ और ना ही कोई हताहत हुआ है. पारंपरिक फसलों को इस वर्षा से लाभ होने की उम्मीद है तो दूसरी तरफ नवगछिया अनुमंडल के आम लीची और केला किसान अनुमानित आंधी से डरे सहमे हैं.
इधर नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों ने किसानों और मछुआरों को नदी में जाने से मना किया है.