

नवगछिया – सोमवार सुबह से नवगछिया के विभिन्न इलाके में हो रही रह रह कर वर्षा से खास कर गेहूं किसानों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. मालूम हो कि गेंहू की फसल अब कटनी के लिये तैयार खड़ी है. किसान तेज धूप निकलने की उम्मीद में थे लेकिम वर्षा हो गयी. इधर जानकारों ने बताया कि सोमवार को हुई वर्षा से कटनी करने की सोच रहे किसानों को अब इंतजार करना पड़ेगा और अगर आये दिन फिर वर्षा हुई तो गेंहू की फसल को व्यापक नुकसान हो जाएगा. नवगछिया इलाके में वर्षा से आम लीची के किसानों को फायदा होने की उम्मीद है. इधर मौसम खराब रहने से नवगछिया के कई इलाकों में रह रह कर बिजली बाधित होती रही.
