


विष्णु महायज्ञ समिति ढोलबज्जा के द्वारा वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय रामधुन का आयोजन किया गया है. स्वामी अगमानंद महराज के सानिध्य में यह अखंड राम धुन 24 घंटे का है. जिसमें की बाहरी कलाकारों के द्वारा कला का भी प्रदर्शन किया गया. विष्णु महायज्ञ समिति ढोलबज्जा गरेया के अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष वार्षिक उत्सव पर ऐसे कई कार्यक्रम किए जाते हैं. विष्णु मंडल ने बताया कि विष्णु महायज्ञ समिति साल में एक बार एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करता है. विनोद बाबा ने बताया कि धार्मिक आयोजनों से मन को शांति मिलती है. कार्यक्रम के उद्घाटन के समय भूतपूर्व मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, विधायक प्रत्याशी सुरेश भगत मौजूद थे.

