


भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता, बरामद हुए 20 टोटो, 33 बैटरी और भारी मात्रा में सामान
भागलपुर: जिले में टोटो चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्षों से सक्रिय टोटो चोर गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। भागलपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से टोटो चोरी कर उनके पार्ट्स और बैटरी बेचने वाले इस गिरोह का खुलासा हाल ही में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई छापेमारी के बाद हुआ।

कहलगांव एसडीपीओ वन कल्याण आनंद की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने घोघा थाना क्षेत्र के पन्नुचक पुस्तकालय के पास से दो टोटो चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य चोरों को भी पकड़ा और चोरी के 20 टोटो, 33 बैटरी तथा भारी मात्रा में पार्ट्स बरामद किए। इस कार्रवाई में गिरोह के चार सदस्य और चोरी का सामान खरीदने वाले तीन व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है। कुल सात आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी के खिलाफ पहले से विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।

इस गिरोह का भंडाफोड़ 10 अप्रैल 2025 को हुआ, जब वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत को इसकी गुप्त सूचना मिली। तत्पश्चात सिटी एसपी और कहलगांव एसडीपीओ के नेतृत्व में बरारी, सबौर और घोघा थाना की संयुक्त टीम बनाई गई। छापेमारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार (प्रभारी DIU), पुलिस निरीक्षक परमेश्वर सैनी (DIU), घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल, सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, औद्योगिक क्षेत्र थाना की आनंदिता कुमारी व शशि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शशि भूषण, एजाज रिजवी (DIU), नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, अमित कुमार (DIU) और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
बताते चलें कि डीएसपी कल्याण आनंद ने कहलगांव एसडीपीओ का कार्यभार संभालते ही अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर तेजी से अंकुश लगाया है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय जनता में राहत और पुलिस के प्रति विश्वास की भावना और प्रबल हुई है।
