


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के भ्रमरपुर दुर्गा स्थान , नवटोलिया वट-वृक्ष, नगरपारा , मधुरापुर , शहजादपुर , रायपुर सहित अन्य गांवों की सुहागिन महिलाओं ने पति का लंबी उम्र की उम्र व स्वास्थ्य कामना के लिए व्रत रखा.इस दौरान वट वृक्ष के पास व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी.बलाहा की मंजू मिश्रा ने बताया कि आज के दिन सावित्री ने यमराज से अपने पति का प्राण वापस लिया था.तब से यह व्रत-उपवास परंपरा में हैं.
