निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर बम कांड से ततारपुर थाना क्षेत्र के काजबलीचक के लोगों पर हुए बम विस्फोट से पूरा इलाका अभी तक सदमे से उबर नहीं पाया है। इसका कारण पटाखा बनाने का कारोबार था। भागलपुर बम कांड को देखते हुए प्रशासन कई जगह पटाखा व्यवसायियों को सूचना भी जारी की थी की अवैध तरीके से पटाखा नहीं बेचा जाएगा फिर भी कई जगहों पर छापेमारी कर पटाखा को जब्त किया गया था, आज फिर करीब 625 कार्टून अवैध पटाखा भागलपुर जिला के कजरेली थाना अंतर्गत गौराचक्की पंचायत के दरारें गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जप्त किया गया। बीते दिन शहर में हुई घटना को लेकर ग्रामीणों को डर लगा रहता है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना ना हो जाए आपको बताते चलें कि यह गोदाम गांव के बीचो-बीच है।
वही मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह गोदाम प्रदीप मवांडिया का है जो चुनहारी टोला कोतवाली के रहने वाले हैं। यह अवैध रूप से पटाखे का व्यवसाय कर रहे थे, अभी अनुसंधान जारी है।