भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखण्ड अंतर्गत बैजानी फुलवरिया, स्थित वास्तु बिहार के प्रोजेक्ट पर कोरोना विजय उत्सव मनाया गया एवं गांधी जयंति भी मनाई गई। इस अवसर पर सांसद, उत्तर पूर्व दिल्ली माननीय श्री मनोज तिवारी जी, अभिनेता एवं गायक के द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी को माल्यार्पण भी किया गया। इस आयोजन के दौरान सांसद और नायिका शुभी शर्मा ने आंगतुकों को नवरात्रि की बधाई दी और कुछ गाने भी गुनगुनाये
ज्ञात हो कि वास्तु विहार ने इस दौरे को कोरोना विजय पर्व के रूप में विभिन्न प्रोजेक्ट पर मनायेगा। इस दौरान श्री मनोज तिवारी जी 2 अक्टुबर को अन्य प्रोजेक्ट जैसे कटिहार, पूर्णिया में एवं 4 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं हराजी, सारण में भी इस कोरोना विजय पर्व को मनायेंगें तथा निवासियों के साथ वार्तालाप भी करेंगे।
इस अवसर पर भागलपुर में डीएमडी श्री धीरेन्द्र सिंह, डायेरक्टर श्री ओंकार प्रसाद प्रोजेक्ट मैनेजर श्री हेमलाल महतो, लीगल के अधिकारी श्री अंजीव सिंह एवं वास्तु विहार निवासी सचिव विवेकानंद चौधरी, अध्यक्ष दिनेश कुमार कोषाध्यक्ष बेधान झा एवम रणविजय सिंह एवम वास्तु विहार के सभी निवासी मौजूद थे।
इस विशेष अवसर पर कंपनी के सीएमडी विनय तिवारी ने अपने विशेष संदेश में सभी को मिलजुल कर रहने एवं वास्तु विहार में रह रहे लोगों के बीच अच्छे से अच्छे सुविधायें उपलब्ध कराने पर जोर दिया। ज्ञात हो कि कल ही बोधगया स्थित संबोधि में नवनिर्मित इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर “द ओपेरा” का भी उद्घाटन किया गया।