

प्रदीप विद्रोही
भागलपुर: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जयसिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर राज्य के सभी अंचलों में ऑनलाईन माध्यम से भू-मापी, परिमार्जन, SMS अलर्ट सेवा और भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (LPC) हेतु आवेदन करने की सुविधा शुरू करने की जानकारी दी है। इस सुविधा को वसुधा केंद्र (Common Service Centre) के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है, जो पंचायत स्तर पर कार्यरत हैं।

आम रैयतों को वसुधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाईन पंजी-II देखने, दाखिल-खारिज आवेदन जमा करने, लगान भुगतान, भू-मापी, SMS अलर्ट, परिमार्जन, और भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (LPC) प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।
इसके साथ ही, राजस्व न्यायालय में वाद दायर करने और भू-अभिलेख पोर्टल से अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवेदन की सुविधा निम्नलिखित दरों पर उपलब्ध होगी:
- राजस्व न्यायालय में वाद दायर करने हेतु (RCMS के तहत): 40 रुपये प्रति आवेदन (GST/टैक्स अतिरिक्त) + स्कैनिंग शुल्क-1.50 रुपये प्रति अतिरिक्त पृष्ठ।
- भू-अभिलेख पोर्टल से अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने हेतु: 20 रुपये प्रति दस्तावेज (GST/टैक्स अतिरिक्त) + छपाई शुल्क।
यह निर्णय वसुधा केंद्र के माध्यम से राजस्व सेवाओं को और सुलभ और सस्ता बनाने के लिए लिया गया है।