BEST PHOTO COMPITITION 2022
वट सावित्री पूजन स्पेशल
आयोजन तिथि : दिनांक 30 मई, 2022
समय : दोपहर 3 से 4 बजे संध्या तक ।
प्रतियोगिता के समय समाप्ति के बाद निर्णायक मंडली द्वारा लिए गए निर्णय के पश्चात विजेताओं की सूची जारी की जा रही है जिसमें कुल 20 विजेता प्रतिभागी है .
इन सभी 20 प्रतिभागी को जीएस न्यूज़ कार्यालय में आमंत्रित कर उपहार से सम्मानित किया जाएगा .
टॉप 20 विजेताओं की सूची कुछ इस प्रकार हैं ।
सुनीता कुमारी, सुखासन बरारी
गुड़िया सिंह, तेतरी , नवगछिया
लक्ष्मी जयसवाल, साधोपुर, रंगरा
प्रिया कुमारी, भमरपुर,बिहपुर
निलू देवी , मिरजानहाट,भागलपुर
चम्पा कुमारी,नवगछिया
कुमारी सोना, भवानीपुर, नवगछिया
दिपाली भारती पति रवि गुप्ता , नवगछिया
अलका मिश्रा, बरारी, भागलपुर
फूलो कुमारी
मधुमाला कुमारी
निधि गुप्ता, नवगछिया
रूबी कुमारी भवानीपुर
कविता झा, राजेन्द्र कॉलोनी, नवगछिया
शिखा कुमारी भवानीपुर
जूली कुमारी पति दीपक कुमार प्रेम, नवगछिया
मौसम कुमारी, भवानीपुर
पिंकी देवी शहर भवानीपुर
अमित शर्मा
जुली कुमारी, दुर्गा मंदिर चौक , नवगछिया
ध्यान दें की
जल्द ही उपहार वितरण की तिथि व समय की घोषणा की जाएगी ।
धन्यवाद