- वैक्सिनेशन के लिये गांव गांव जा कर जागरूकता अभियान चलाएंगे गुलशन कुमार
नवगछिया – इलाके में वैक्सिनेशन को लेकर हावी अफवाह के विरूद्ध गुलशन राजा प्रोडक्शन के बैनर तले वैक्सिनेशन जागरूकता गीत रिलीज किया गया है. गीत के गीतकार गुलशन कुमार हैं और गायिका स्नेहा झा हैं.
जबकि संगीत म्यूजिक वर्ल्ड नवगछिया के उमेश कुमार ने दिया है. लोकार्पण के अवसर पर गंगोत्री जागरण मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि इलाके में वैक्सिनेशन को लेकर तरह तरह की भ्रांति है जिसे देखते हुए स्थानीय कलाकारों की टीम द्वारा इस गीत को तैयार किया गया.
गुलशन कुमार ने कहा वे कलाकारों और समाजसेवियों की एक टीम के साथ मंगलवार से ही गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक करेंगे. गुलशन कुमार ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में वर्तमान में हमलोगों के पास एक मात्र सटीक हथियार वैक्सीन है. ऐसे में भ्रांति और अफवाह से हमारे समाज का भला नहीं होगा.
इसके विरुद्ध हरेक बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना चाहिये और लोगों की भ्रांति को दूर कर ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन सुनिश्चित करवाना चाहिए. लोकार्पण समारोह में गुलशन कुमार, लोकगायक मिथुन महुवा, अभिनेता अजेश साहू, प्रभात कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.