कोरोना संक्रमण से क्षेत्र को बचाने के लिए वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप नवगछिया नगर परिषद द्वारा लगाया जायेगा ।
जिसको लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया। कैंप 16 जून को सुबह 8 बजे से लगाया जायेगा। वार्ड नंबर 12, 13, 14, 15, 16 के नागरिकों को नगर परिषद कार्यलय परिसर में वैक्सीन दिया जायेगा ।
वहीं वार्ड नंबर 22, 23 के नागरिकों को फूलचंद मध्य विद्यालय नया टोला में वैक्सीन दिया जायेगा। वार्ड नंबर 17,18,19, 20 के नागरिकों को बाल भारती हिंदी मीडियम स्कूल में वैक्सीन दिया जायेगा। वार्ड नंबर 1 एवं 02 के नागरिकों को सामुदायिक भवन मील टोला में वैक्सीन दिया जायेगा।
वार्ड नंबर 04 के नागरिकों को मध्य विद्यालय सिमरा में वैक्सीन दिया जायेगा। वार्ड नंबर पांच के नागरिकों को गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर राजेंद्र कॉलोनी में वैक्सीन दिया जायेगा। वार्ड नंबर 06 के नागरिकों को उर्दू मध्य विद्यालय मनियामोर में वैक्सीन दिया जायेगा। वार्ड नंबर 09,10, 11 के नागरिकों को मध्य विद्यालय नवादा में वैक्सीन दिया जायेगा।
वार्ड नंबर 07 व 08 में उर्दू मध्य विद्यालय उजानी में वैक्सीन दिया जायेगा। वार्ड नंबर 21 में नागरिकों को देशवाली कन्य प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीन दिया जायेगा। टीकाकरण हेतु अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लाना नहीं भूलें।
वहीं मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।