नवगछिया – पूर्व सांसद अनिल यादव और गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार यादव उर्फ गोपाल मंडल के बीच हुए विवाद के बाद संपूर्ण वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुबोध साह ने कहा कि पूर्व सांसद ने हमारे वैश्य समाज के जदयू जिलाध्यक्ष को अपमानित करने का काम किया है. हमारे जिलाध्यक्ष भाई त्रिपुरारी कुमार भारती अगली कुर्सी पर बैठे थे. लेकिन पूर्व सांसद ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया. इस अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो वैश्य समाज को छेड़ेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. आज त्रिपुरारी भारती हमारे समाज से जदयू जैसी विकास की सोच रखने वाली पार्टी से जिलाध्यक्ष बने हैं. यही बात सामंती सोच वालों को पच नहीं रही है.
नवगछिया विकास पार्टी ने व्यक्त किया दुख
नवगछिया – नवगछिया विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विपिन यादव ने कहा कि गोपालपुर विधायक एवम पूर्व सांसद अनिल यादव के बीच जो मामला हुआ है. यह दुख की बात है.
जनजन पार्टी ने व्यक्त की प्रतिक्रिया
पूर्व सांसद और विधायक के बीच विवाद के मामले पर जनजन पार्टी के नेता सह पार्टी से विधानसभा के प्रत्याशी रहे संजीव कुमार ने कहा कि एक समय विधायक गोपाल मंडल ने एक खास जाती समुदाय को गाली दी थी. उस वक्त अगर नवगछिया की राजनीति करने वाले लोग आगे आ कर विरोध करते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. उस वक्त नेता लोग गठबंधन धर्म का पालन कर रहे थे. जिसका खामियाजा आज देखने को मिल रहा है.
शिलापट्ट तोड़ना गलत लेकिन फोटो वाला शिलापट्ट लगाना भी सही नहीं
खरीक के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने कहा कि तुलसीपुर उच्च विद्यालय में बिहपुर विधायक के शिलापट्ट को तोड़ने की घटना की वे निंदा करते हैं. लेकिन वे फोटो युक्त महंगे संगमरमर का शिलापट्ट लगाने का भी विरोध करते हैं. जनता के पैसे को इस तरह बर्बाद करने की इजाजत किसी को नहीं मिलना चाहिये.
पूर्व सांसद का आवेदन मिला, सडीपीओ करेंगे जांच
पूर्व सांसद और विधायक के बीच हुए विवाद के मामले में पूर्व सांसद अनिल यादव ने नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज को लिखित आवेदन दे कर मामले की जांच कराने की मांग की थी. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मामले में नवगछिया एसडीपीओ को जांच करने कहा गया है.