रंगरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की समस्या पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली विभाग लगातार हीं बिजली देने में कटौती कर रही है। विभाग के द्वारा मनमाने पूर्ण तरीके से बिजली काटे जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश पनप रहा है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं का आरोप है कि पूरा प्रखंड क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित होने के कारण लोगों के घरों के आसपास अभी भी पानी जमा है.
जिससे विशेष करके रात में बिजली नहीं रहने के कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है जबकि विभाग कोई न कोई बहाना बनाकर 24 घंटे में दर्जनों बार बिजली काट लेती है। कभी-कभी तो घंटों तक बिजली काट ली जाती है। रात में बिजली काटना क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नागवार गुजर रहा है। लोगों को सबसे ज्यादा शिकायत सुबह 3:00 बजे से बिजली काटे जाने को लेकर है।
लोगों का कहना है कि सुबह के 3:00 बजे बिजली काटे जाने के बाद 8:00 बजे के बाद ही बिजली दी जाती है। जबकि रात में घंटों तक बिजली काट ली जाती है। इस संबंध में लोगों के द्वारा पावर ग्रिड के कर्मी को जब फोन कर बिजली काटे जाने का कारण जानना चाहते हैं तो वह जल्दी फोन भी नहीं उठाते हैं और कभी अगर उठाते भी हैं तो सही जानकारी नहीं देते हैं।
बार-बार ब्रेकडाउन और ऊपर से ही बिजली नहीं है एवं बिजली मेंटेनेंस कह कर आधी रात से बिजली काट ली जाती है। बीते 1 सप्ताह से बिजली की ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई। लिहाजालोगों को न तो सुबह-शाम बिजली मिल पाती है और ना ही रात में ही सही बिजली नसीब होती है।