नवगछिया – गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में विभाग स्तरीय चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें कोसी विभाग के सभी 17 विद्यालयों के 40 कर्मचारी ने भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन लोक शिक्षा समिति पूर्ण कालिक कार्यकर्ता मिथिलेश सिंह, जिला निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ला, मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्रोफेसर बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह के द्वारा संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया गया. आगत अतिथियों का परिचय स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लालबाबू राय ने कराया.
कार्यक्रम में बिहारीगंज विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर बिहारीगंज के प्रधानाचार्य दिनेश जी एवं प्रधानाचार्य अनमोल चौधरी, संकुल प्रमुख शिवशंकर सिन्हा, अनमोल, आमोद मलिक, राकेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में मिथिलेश जी ने कर्मचारियों को दायित्व बोध कराया जिला निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ला ने कार्यशाला की रूपरेखा एवं उसकी उपादेयता पर विशेष व्याख्यान दिया. प्रशिक्षण का कार्यक्रम सत्रानुरूप विभिन्न सत्रों में संपन्न किया गया.
प्रत्येक दिवस चार सत्रों में विभाजित कर कर्मचारियों को उसके दायित्वों, विद्यालय के प्रति कर्तव्यों के बारे में विशेष प्रबोधन दिया गया. समापन सत्र में स्थानीय विद्यालय प्रबंधन कारिणी समिति के माननीय सचिव उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ सभी आचार्य दीदी जी उपस्थित रहे. शिक्षार्थियों ने अपना अनुभव अपने ढंग से व्यक्त किया. अंततः मातृवंदना के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ. इसके पूर्व प्रबंध कारिणी समिति के सचिव राजकुमार गाडोदिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया.