माता सुंदरी कॉलेज फ़ॉर वीमेन, पंजाबी साहित्य सभा दिल्ली तथा आई सी एस एस आर के संयुक्त तत्वावधान में ‘विभाजन पर पुनर्विचार: 75 वर्ष ‘ विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 3- 5 नवंबर,2022 को आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्धघाटन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर हरप्रीत कौर ने स्वागत कथन से किया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि एम्बेसडर नवदीप सूरी,विशिष्ट सदस्य, ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन, मुख्य अतिथि प्रोफेसर रेणुका सिंह, अध्यक्ष पंजाबी साहित्य सभा थे सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर मोहिन्दर सिंह ,निदेशक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पंजाब स्टडीज के द्वारा की गई।। जे एन यू के भगवान जोश ने मुख्य भाषण से इस सत्र का समापन किया ।
अंतिम सत्र में ओहियो विश्विद्यालय से प्रोफेसर अमृतजीत सिंह तथा पद्मश्री नारीवादी लेखिका उर्वशी बुटालिया ने विभाजन की त्रासदी पर विभिन्न दृष्टिकोण से अपने विचारों से अवगत कराया।
इसी क्रम में छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा प्रपत्र प्रस्तुत किए गए।
तीन दिवसीय सम्मेलन में विद्यार्थियों तथा कॉलेज के सभी शैक्षणिक- गैर शैक्षणिक सदस्यों ने उत्साह से भागीदारी की।साथ ही सम्मेलन के अंतिम दिन संध्या में मुशायरा का आयोजन भी किया गया जिसमें जाने माने शायरों ने अपने शेर पढ़े।।माता सुंदरी कुलेगे की उर्दू विभाग की डॉक्टर इफ्फत ज़रीन ने अपनी शायरी पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एस गुरुचरण सिंह और अन्य शायरों की गज़लों से सभागर में समा बंध गया। जाने-माने कवि मोहजीत तथा पुरस्कृत युवा शोधार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया।स्तर का समापन सम्मेलन के आयोजक डॉक्टर लोकेश कुमार गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।