


भागलपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी और पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था चंद्र भूषण कुमार के नेतृत्व में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में विभिन्न कांडों में संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में संतोष कुमार, कुलदीप चौधरी, आलोक कुमार, धर्मेंद्र चौधरी (सभी मिर्जापुर, सुल्तानगंज) और प्रियदर्शी अंकु (खड़िया, बरियारपुर, मुंगेर) शामिल हैं।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, एसआई संजय कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार और सुल्तानगंज थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने बताया कि ये अभियुक्त विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित थे और इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
