नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में महाअष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिरों में परंपरागत तरीके से भक्त देवी दुर्गा की पूजा आराधना कर रहे हैं. विभिन्न मंदिरों में निशा पूजा रविवार को देर रात आयोजित किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर माता की पूजा आराधना की. सोमवार सुबह से ही नवगछिया के प्रसिद्ध तेतरी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा.
कई महिलाओं ने माता को खोइछा समर्पित किया और मंदिर कमेटी द्वारा विधिवत पूजा आराधना किया गया. मेले में भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है जबकि भीड़ को देखते हुए 14 नंबर सड़क पर छोटे और बड़े वाहनों को बंद कर दिया गया है. देर शाम एसडीपीओ दिलीप कुमार मेले में सुरक्षा व्यवास्था की कमान संभाल रहे थे. इधर नवगछिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में भी दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा.
श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बाजार की मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. इधर नवगछिया रेलवे दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा भक्तिभाव के साथ माता की पूजा आराधना की जा रही है. यहां पर मेले का भी आयोजन किया गया है. बभनगामा दुर्गा मंदिर में रविवार को देर रात निशा पूजा का आयोजन किया गया जिसमें पूजा कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों और युवाओं की भागीदारी देखी गयी.