5
(1)

निशानदेही पर चोरी के कई सामान बरामद

नवगछिया। पुलिस जिलांतर्गत विभिन्न मंदिरों में चोरी करने के मामलें के आरोपी को झंडापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 01 फरवरी 2025 की रात्रि में झंडापुर थानांतर्गत बड़ी काली मंदिर की दानपेटी को तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा नगद रूपया चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में काली पूजा समिति झंडापुर के अध्यक्ष सत्यम कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर झंडापुर थाना कांड संख्या 16/25 धारा- 303 (2) बीएनएस दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (परि), थानाध्यक्ष झंडापुर/रंगरा/भवानीपुर एवं डीआईयू टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा 15 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का निरंतर अवलोकन साथ ही मानवीय एवं तकनीकी बिन्दुओं के आधार पर अनुसंधान के क्रम में सोमवार को प्रातः करीब 05 बजे महंथबाबा स्थान 14 नंबर सड़क पर वाहन जॉच के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से हेक्सा ब्लेड एवं लोहे का रड बरामद किया गया।

उक्त पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ एवं उनके निशानदेही पर खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी थाना क्षेत्र ग्राम चांदपुर स्थित उसके घर से विभिन्न मंदिरों में चोरी गई सामानों में से 06 चांदी जैसा दिखने वाली घुंघरू, 1094 रुपिया नगद, घटना में प्रयुक्त हेक्सा ब्लेड व लोहे का रड एवं घटना के समय इस्तेमाल किये गये कपड़े (सीसीटीवी फुटेज के अनुसार) को बरामद किया गया। साथ ही अपराधकर्मी खगरिया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी दीपक कुमार पिता कपिलदेव महतो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी अपने स्वीकारोक्ति बयान में नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत विभिन्न मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किये। बरामद सामान में 06 चांदी जैसा दिखने वाली घुंघरू, 04 सोना जैसा दिखने वाली नथिया, 01 मांगटिका व 01 बिंदी, 01 पीले रंग जैसा चमकीला मुकुट, 1094 रुपिया नगद, 03 हेक्सा ब्लेड-03, 02 लोहे का रड, घटना के समय इस्तेमाल किये गये कपड़े (दस्ताना, जैकेट, ऊनी टोपी, टी शर्ट) शामिल है।

गिरफ्तार अपराधी का रहा है आपराधिक इतिहास

एक माह के अंदर कई मंदिरों में किया था हाथ साफ

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी दीपक कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर 2024 को रंगरा थानांतर्गत ग्राम भवानीपुर स्थित काली मंदिर में दानपेटी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में रंगरा थाना कांड संख्या 151/24 दर्ज है। 29 दिसंबर 2024 को भवानीपुर थानांतर्गत ग्राम बिरबन्ना चौक स्थित हनुमान मंदिर एवं काली मंदिर में दानपेटी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 08/25 दर्ज है। 08 जनवरी 2025 को झंडापुर थानांतर्गत ग्राम मड़वा स्थित ब्रजलेश्वरनाथ भोला मंदिर स्थान में दानपेटी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या 05/25 दर्ज है। बीएनएसएस की धारा 128 के अंतर्गत गोगरी थाना, खगड़िया द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: