


नवगछिया – अपने विभिन्न मांगों को लेकर लोक विकास समिति ने नवगछिया अनुमंडल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया है. धरना कार्यक्रम के नेतृत्व लोक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शर्मा कर रहे थे. धरना कार्यक्रम के बाद पार्टी की तरफ से अध्यक्ष उमेश शर्मा ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को मंगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें बाढ़, कटाव, विस्थापन, पुनर्वास, सामाजिक सुरक्षा जैसे मांग और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग शामिल है. धरना में ज्योतिष चंद्र, रिंकू पासवान, जयकिशोर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, कपिलदेव शर्मा समेत अन्य भी शामिल थे.
