


गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालपुर को ज्ञापन सौंपा।जिसमें ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के खिलाफ अपने विभिन्न मांगों को लेकर मांग रखी। मौके पर डिमाहा के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष रीता चौधरी, प्रतिनिधि अजय चौधरी, मुखिया राघवेंद्र मंडल ,अमित चौधरी , प्रतिनिधि अमर यादव ,नगीना पासवान, अश्वनी कुमार अन्य कई जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे। वही प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष रीता चौधरी ने बताया कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी । तब तक ग्राम पंचायत के सभी प्रकार के कार्यों ,सरकारी कार्यक्रम और बैठकों का बहिष्कार करेगे।
