नवगछिया के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. रंगरा, सधुआ, कुमादपुर, झल्लू दास टोला तिनटंगा व डुमरिया में महिलाओं ने माता को खोइछा व डलिया अर्पित किया. रंगरा प्रखंड क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिष्ठित व शक्तिशाली तिनटंगा दियारा स्थित झल्लूदास टोला का नये विशाल सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का भव्य तरीके से उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के पूर्व कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
कलश शोभायात्रा में हजारों महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया. यहां हलुआ व पूरी से मैया का भोग लगाया गया. अष्टमी के दिन अंग संस्कृत लोकमंच डुमरिया के तत्वावधान में भव्य तरीके से भक्ति जागरण हुआ. कई नामचीन कलाकारों ने माता के भक्ति गीतों से लोगों को सरोबार कर पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकिशोर मंडल, अनमोल कुमार, सुमित मंडल, बाबूलाल मंडल, सीताराम मंडल, संजीव कुमार, छोटू कुमार, प्रवेश मंडल, मनीष मंडल, पुटुश मंडल मुख्य रूप से लगे हुए थे.