गंगा स्नान के बाद स्थानीय शिवलिंगों पर किया अभिषेक
नवगछिया के विभिन्न शिवालियों में प्रथम सोमवारी को लेकर के शिव भक्तों की भीड़ लगी रही खासकर गोपालपुर नवगछिया इस्माइलपुर रंगरा आदि जगह पर शिव भक्तों के द्वारा सूर्योदय के साथ ही जलाभिषेक के लिए गंगा स्नान के साथ-साथ विभिन्न शिवालियों में पहुंचकर पूजा करने में जुटे हुए थे। सावन की प्रथम सोमवारी होने के कारण गंगा स्नान को लेकर के भी गंगा किनारे काफी भक्तों की भीड़ लगी हुई थी प्रथम सोमवारी को.
लेकर के नवगछिया प्रशासन के द्वारा शिवालियों में बढ़ते वीर को लेकर अलग-अलग जगह पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की नियुक्ति किया था साथ ही 50-50 अलग-अलग पुलिस बल नियुक्त किए गए थे ऐसे सोमवारी को लेकर के नवगछि अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह के साथ जायजा लेते हुए दिखे नवगछिया एसपी ने बताया कि यहां पर महादेवपुर गंगा घाट पर 14 मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी लगाया गया था।
वही मरवा में 18 पुलिस ऑफिसर 16 मजिस्ट्रेट लगाया गया है।100 पुलिस बलों व पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया।खास करके मरवा शिव मंदिर में भीड़ को देखते हुए रविवार से यहां पर दंडाधिकारी एवं बीएमपी के बालों को लगाया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पहली सोमवारी जिस तरह से संपन्न हुआ इसी तरह से प्रत्येक सोमवारी में पुलिस बल की नियुक्ति रहेगी जिसके कारण हम लोग भी इसमें लगे हुए हैं कहीं पर भी किसी तरह का कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हर तरह की तैयारी अपने स्तर से किया गया है।