नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में गुरूवार को “समर कैंप” की शुरुआत की गयी. जिसको लेकर संबंधित 27 विद्यालयों में 120 कर्मी के द्वारा केंद्र संचालित किया जा रहा है.शिक्षा सेवक अली राजा ने बताया कि समर कैंप में प्रारंभिक ,अक्षर, शब्द स्तर के बच्चों को शामिल किया गया. इसमें 34 शिक्षा सेवक /शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) एवं 85 कर्मी पीटीईसी नगरपारा के.
प्रशिक्षु , नेहरू युवा केन्द्र, युवा मंडल एवं जीविका के कर्मी मिलकर समर कैंप केंद्र का संचालन मध्य विद्यालय नवटोलिया, मध्य विद्यालय गनौल, मध्य विद्यालय मधुरापुर ( बालक) समेत अन्य विद्यालयों में कर रहे हैं . यह कैंप एक माह तक चलेगा.जिसमें रंदीप राजन , राजीव कुमार, रुस्तम, इमरान,मज़हर, शमशाद, अकरम,प्रवेज,राजेश ऋषिदेव, इंसान, नफील,निकहत प्रवीण, इज़हार, अजादुल,साहिद इमाम, सहित अन्य वालंटियर टीचर के रूप में सहयोग कर रहे हैं.