


नवगछिया : विभिन्न मामलों के नामजद अभियुक्त जो फरार चल रहे थे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व बज्रा ने थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर से डिमाहा के अनूप लाल मंडल, गोपालपुर थाना के दारोगा अजीत कुमार ने धरहरा के मुकेश साह को कचहरी चौक भागलपुर से तथा सैदपुर के शुभम उर्फ शिवम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

