नवगछिया – छोटी परवत्ता निवासी विभूति कापरी हत्याकांड मामले में इस्माइलपुर पुलिस ने तीन लोगों को रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिए गए आरोपियों में खोखा कापरी, देवन मंडल, भोला मंडल है. जानकारी मिली है कि खोखा कापरी ने 16 फरवरी को न्यायालय में सरेंडर किया था जबकि देवन मंडल और भोला मंडल ने 15 फरवरी को सरेंडर किया था. जानकारी मिली है कि पिछले वर्ष 10 दिसंबर को विभूति कापरी रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे.
ग्यारह दिसंबर को विभूति कापरी की पत्नी सोनी देवी ने लिखित आवेदन दे कर सात लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सोनी देवी का आरोप था कि खोखा कापरी और उसके समर्थकों द्वारा विभूति कापरी को जान मारने की धमकी दी गयी थी. अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आयी थी और 12 फरवरी को गंगा किनारे से विभूति कापरी के शव की बरामदगी की गयी थी. मालूम हो कि 30 अप्रैल 2020 को विभूति कापड़ी के पुत्र राहुल कुमार उर्फ छोटू (16) की गोली मार कर पड़ोसियों ने हत्या कर दी थी.
रात नौ बजे राहुल छत पर था और दूसरी छत से गोली चला कर पड़ोसियों ने राहुल की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में भी खोखा कापरी और महंथा कापरी आरोपी है. परिजनों का कहना है राहुल की हत्या में शामिल खोखा कापरी, महंथा कापड़ी इनदिनों केस उठा लेने की धमकी दे रहे थे. विभूति कापड़ी केस उठाने के मूड में नहीं थे. जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने घटना का पूर्ण साक्ष्य एकत्रित करने के लिये और हत्याकांड के संदर्भ में पूछताछ करने के लिए तीनों अभियुक्तों को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है.