


- हाजत में गमछा छोड़ना लापरवाही, दोनों जिम्मेदार पदाधिकारी को किया जा चुका है निलंबित
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगा सच – एसपी

नवगछिया प्रतिनिधि – झंडापुर ओपी हाजत में स्कार्पियो लूट कांड मामले में आरोपी गौरीपुर निवासी मनीष कुमार दास उर्फ विभूति की मौत मामले में झंडापुर पुकिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. स्पष्ट है कि पुलिस इस मामले को महज एक आत्महत्या का मामला मान रही है.

दूसरी तरफ हाजत में विभूति के पास गमछा कैसे आया इस बाबत पुलिस के पदाधिकारी मान रहे हैं कि हाजत में गमछे के साथ आरोपी को छोड़ देना संबंधित पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही थी. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि लापरवाही के कारण ही झंडापुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष और एक पुलिस पदाधिकारी को तत्काल निलंबित किया था.

एसपी ने कहा कि मनीष की मौत मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद वास्तविकता लोगों के सामने होगा. अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोई भी दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें छोड़ नहीं जाएगा. एसपी ने कहा कि लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं लेकिन सभी बातों को प्रमाणिक रूप तक पहुंचाने के लिये तथ्य भी होने चाहिये.

एसपी ने कहा कि जहां तक आशुतोष हत्याकांड का सवाल है तो पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में भी पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है. जल्द ही सच लोगों के सामने होगा.
