बिहार में इतना उसे चलेगी जल्द गाड़ियां
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, अनाज के उचित दाम को लेकर कीच कीच और उस बीच किसान आंदोलन की सनक से सरकार भी अब नई तरीके से आपदा में अवसर खोजने लगी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिहार के सीएम नीतीश कुमार और भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी के बीच जो संवाद हुई है, उससे बिहार के विकास की बात निकली है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि जब बिहार में सबसे ज्यादा मक्के का उत्पादन होता है तो उस नजरिये से इथनाल यूनिट का आवंटन पर्याप्त नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की तारीफ करते हुए कहा कि इनके प्रयास से बहुत चीजें बदली हैं और बदलने के आसार हैं।
वहीं भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने न सिर्फ मक्का बल्कि चावल से भी इथनाल बनाने की बात कही है। और उस कड़ी में देखें तो संपूर्ण बिहार में मक्के और चावल के साथ गन्ने का उत्पादन भी बंफर है। जो इथनाल उत्पादन के साथ साथ रोजगार और राजस्व में बढ़ोतरी कर किसानों की बदहाली और तंगहाली को दूर करने में मदद करेगी।
बाइट – नीतीश कुमार, सीएम, बिहार।
बाइट – नितिन गडकरी, मंत्री, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार।