नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी दवा व्यवसाई अजय कुमार पिता स्व दिनेश कुमर ने साइबर थाना नवगछिया में लिखित आवेदन देकर वीडीओ डिलीट कराने के नाम पर रुपया ठगने का मामला दर्ज करवाया है।अपने आवेदन में दवा व्यवसाई ने लिखा है कि शुक्रवार की देर रात को मेरे मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर से वार्ट्सअप वीडीओ काॅल आया।मैंने समझा कि परिवार के किसी सदस्य का वीडीओ काॅल है।अतएव मैंने काॅल रिसीव कर लिया।
परन्तु तत्काल मैंने फोन काट दिया।दूसरे दिन मेरे मोबाइल नंबर पर काॅल आया कि मैं दिल्ली पुलिस से बोल रहा हूं।तुम्हारा वीडीओ वायरल हो गया है और तथाकथित दिल्ली पुलिस के उक्त व्यक्ति ने मुझे एक मोबाइल नंबर देकर वायरल वीडीओ को डिलीट करवाने को कहा।मैंने उनके दिये मोबाइल पर फोन किया तो मुझे वीडीओ डिलीट कराने हेतु बारह हजार नौ सौ पचास रुपये भेजने को कहा गया।इसमें नौ सौ पचास रुपये काट कर बारह हजार रेपये वापस होने की जानकारी दी गयी।मैंने तत्काल आईसीआईसीआई शाखा भागलपुर के द्वारा उक्त राशि हस्तांतरित कर दिया गया।
इसकी सूचना मेरे द्वारा तत्काल तथाकथित दिल्ली पुलिस को देने पर कहा गया कि तुम्हारा तीन वीडीओ है।उसमें से सिर्फ एक ही डिलीट किया गया है।इस प्रकार मैंने पुन:दो वीडीओ डिलीट कराने हेतु उनीस हजार व उनीस हजार आठ सौ रुपये हस्तांतरित किया।उसके बाद मुझसे से अडतालीस हजार रुपये का डिमांड किया।तब मैंने समझा कि मैं ठगी का शिकार हो गया हूं।
मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनजान नंबर से किये गये वार्ट्सअप वीडीओ काॅल को रिसीव नहीं करें।