नारायणपुर : सिंहपुर पूरब पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 का औचक निरीक्षण बीडीओ खुशबू कुमारी ने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे की. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में पाया कि केंद्र पर बिजली की व्यवस्था नहीं थी.
बच्चों की उपस्थिति कम थी. बीडीओ को पहले से ही केंद्र के बारे में शिकायत मिल रही थी. सूखा राशन वितरण नहीं करने, बच्चों को नाश्ता नहीं देने समेत अन्य शिकायत मिली थी. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में काफी अनियमितता पायी गयी.
स्टाॅक/ भंडार पंजी के अनुरूप एक भी सामग्री केंद्र पर नहीं पाया गया. अनियमितता में दोषियों विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रखंड कार्यालय परिचारिका जब बुधवार को 11.30 बजे किसी कागजात को रिसीव कराने बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंची, तो कार्यालय बंद पाया.
सूचना बीडीओ को देने पर भड़क गयी. वह खुद कार्यालय पहुंच कर देखा कि कार्यालय बंद है. समय पर खुला नहीं था. बीडीओ ने सीडीपीओ को आइसीडीएस में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त कर्मियों से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया और ससमय कार्यालय खुलवाने की हिदायत दी. कार्यालय 12 बजे अपराह्न खोला गया. सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि कार्यालय में कर्मी का अभाव है.