


नारायणपुर – पूर्व एमएलसी प्रत्याशी व युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ नीतेश यादव ने कोसी क्षेत्र के विधान पार्षद अजय सिंह को बिहार प्रदेश का प्रवक्ता बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है. डॉ नीतेश ने बताया कि अजय सिंह के प्रवक्ता मनोनयन के बाद स्नातकों एवं शिक्षकों में खुशी की लहर है. उनके मनोनयन से पार्टी के विचारों को आम जनता तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी. उनके मनोनयन पर तेजस्वी यादव के ए टू जेड का कांसेप्ट दिखाई पड़ता है . राजद ए टू जेड की पार्टी है.
