गोपालपुर – बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के विधायकों को पटना पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कडी आपत्ति जताई है. गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में आयोजित बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायकों पर लाठी चार्ज की निंदा प्रस्ताव पारित किया.
इस मौके पर श्री निषाद ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार लाठी -गोली से विपक्ष की आवाज दबाने में लगे हैं. विधान सभा के अंदर पटना के डीएम व एसपी की मौजूदगी में महिला विधायकों के साथ भी बदसलूकी किया गया. उन्होंने कहा कि मंगलवार का दिन बिहार के लिए काला दिन के रूप में इतिहास में दर्ज हो गया है. उन्होंने कि बिहार की नीतीश कुमार की तानाशाह सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा.