


नवगछिया – बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र ने विधानसभा में कटाव की समस्या को उठाते हुए कहा कि अगर मैरचा में कटाव को नहीं रोका गया तो भवनपुरा से चोरहर तक बना 50 करोड़ की लागत वाला पुल का संपर्क भांग हो सकता है. विधायक ने मैरचा, रतनपूरा, चोरहर, सिंहकुंड, कालूचक, कहारपुर, गुवारीडीह, लोकमानपुर, ढोढ़ीया दादपुर गांवों का जिक्र करते हुए कहा कि इन गांवों में.

कटाव निरोधी कार्य की जरूरत है ताकि यहां के लोग सुरक्षित हो सके. विधायक जे प्रस्ताव के जवाब में जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने कहा सभी गांवों में कटाव निरोधी कार्य करवाने को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया और गुवारीडीह की विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुवारीडीह पुरातात्विक स्थल है. वहां पर कटाव की स्थिति की जानकारी लेने तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को भेजा जाएगा ।

