


नवगछिया । बिहपुर प्रखंड स्थित एनडीए कार्यालय में रविवार को बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इं शैलेंद्र ने पार्टी नेताओं व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं संग पीएम मोदी के मन की बात को सुना। पीएम के इस कार्यक्रम में एक-एक बात को सबों ने ध्यान से सुना। विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि बीते हुए मन की बात कार्यक्रम से इस बार आतंकियों की 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में किए गए कायराना हरकत को लेकर पीएम मोदी का यह संवाद अलग था। उनके बातों में जन भावना व अपेक्षा का पूरा समावेश दिख रहा था। जिससे स्पष्ट है कि 22 जनवरी को कायर आंतकियों द्वारा धर्म पूछकर किए गए हिंदुओं के नरसंहार का न सिर्फ आतकियों को बल्कि उसके पोषक पाकिस्तान को भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। विधायक ने कहा कि आज आतंक के खात्मे के लिए पूरा देश पीएम माेदी के साथ खड़ा व एकजुट है। इस मौके पर बिहपुर विस भाजपा संयोजक दिनेश यादव, कुमार गौरव, रूपेश कुमार रूप, ब्रजेश चौधरी, लालमोहन व सिंटू आदि समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात काे पूरी गंभीरता से सुना।
