


नवगछिया गोपालपुर भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने अलग -अलग लिखित आवेदन अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को देकर भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नगर विधायक अजीत शर्मा को बनाने की मांग की।कांग्रेस नेताओं ने अपने आवेदन में लिखा है कि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस का परंपरागत सीट रहा है।कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूर्व सीएम स्व भागवत झा आजाद लगातार छह लोकसभा चुनाव में सफल रहे हैं।गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में श्री शर्मा को उम्मीदवार बनाये जाने से भारी मतों से विजयी होंगे।

