रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार आरजेडी से अलग होकर खड़ा करेगी। लेकिन कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने साफ कह दिया है कि कांग्रेस आलाकमान का निर्देश मिला है कि एमएलसी चुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी। विधायक दल के नेता ने कहा कि बिहार में राजद को 76 सीट है, जबकि कांग्रेस को 19, माले को दो, सीपीआई को दो और सीपीआईएम को दो ऐसे में राजद के द्वारा तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई।
जिसको लेकर वह लालू यादव से भी मिले थे और उनसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात करने का आग्रह किया गया था लेकिन लालू यादव ने बात नहीं की और जब इस बात की सूचना कांग्रेस आलाकमान को दी गई तो आलाकमान के द्वारा चुनाव नहीं लड़ने का आदेश दिया गया है। विधायक दल के नेता कहना है कि जनता ने अभी उन्हें 19 सीट दिए हैं। इसलिए वह हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करना चाहते और हॉर्स ट्रेडिंग में कांग्रेस विश्वास नहीं करती इसलिए इस बार चुनाव नहीं लड़ा जाएगा।