

निभाष मोदी,भागलपुर।

भागलपुर के माननीय विधायक सह बिहार विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा द्वारा वार्ड संख्या 21 अन्तर्गत दिगंबर सरकार उपकार क्लब छठ घाट (बुढ़ानाथ) में कला मंच निर्माण योजना का उद्घाटन किया गया। बिहार सरकार योजना एवं विकास विभाग के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत यह कार्य ₹586000 की है। विधायक ने सर्वप्रथम

सबसे पहले शीला पट का उद्घाटन किया फिर फीता काटकर मंच का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया। विधायक अजीत शर्मा ने कहा क्षेत्र में कला को प्रगति देने के लिए कलाकारों के हौसला अफजाई के लिए एक मंच का होना अति

आवश्यक था। इस कारण यह मुहिम चलाई गई और आज यह मंच तैयार होकर आपके सामने है।इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय सिन्हा, संजय राम, प्रदीप यादव, गोपाल यादव, संयोजन पूनम सिंह, अनिल झा, मिठू झा, उपकार क्लब के अध्यक्ष मुकेश यादव, कोषाध्यक्ष बब्लू गुप्ता के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।

