


गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को सार्वजनिक मां काली मंदिर बोतल टोला साहू परबत्ता की कमेटी का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है. मंदिर निर्माण कार्य को गति प्रदान कराने में विधायक गोपाल मंडल का भरपूर सहयोग रहा है. विधायक ने कहा कि काली पूजा के अवसर पर विशेष अर्चना व भव्य मेला का आयोजन होगा. इधर, मंदिर के अध्यक्ष चुने जाने पर जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, जितेंद्र कुमार साहू, टुनटुन मंडल, पारसनाथ साहू, राजेश साह, होरिल शर्मा, नीतीश कुमार, नंदू मंडल, मुन्ना जायसवाल आदि ने विधायक गोपाल मंडल को बधाई दी है.
