


नवगछिया : गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी गांव में बिजली आपूर्ति ठप होने पर एसडीओ को फोन कर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गांव में पिछले कई घंटों से बिजली आपूर्ति ठप थी, जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी। विधायक एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बिजली संकट की शिकायत की, तो उन्होंने तत्काल नवगछिया बिजली विभाग के सहायक अभियंता (एसडीओ) को कॉल किया।

पहली कुछ बार नेटवर्क की समस्या के कारण बात नहीं हो पाई, लेकिन जैसे ही कॉल जुड़ी, विधायक ने कड़े लहजे में कहा—”आवाज जाई छौ SDO, जहांगीरपुर बैसी में रात से बिजली नहीं है, हम लोग कैसे रहेंगे?” इसके बाद उन्होंने बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने का निर्देश दिया।
वीडियो में एसडीओ विधायक को एक घंटे के अंदर बिजली बहाल करने का आश्वासन देते सुने जा सकते हैं। बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी।

ग्रामीणों में बिजली संकट को लेकर आक्रोश था और उन्होंने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताई थी। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की जीएस न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है। विधायक गोपाल मंडल का यह वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
