भागलपुर/ निभाष मोदी
बिहार में शराब मिलने पर उन्होंने कहा जब कड़ी सुरक्षा के बीच भारत में आतंकवादी घुस सकते हैं तो शराब तस्कर के लिए तो कई रास्ते खुले हैं
भागलपुर,बिहार एसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था जिसमें आंदोलनरत छात्रों पर लाठियां बरसाई गई थी इस पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सब जगह कानून अपने हिसाब से चलता है और कानून अपना काम कर रहा है, चोर का काम है चोरी करना कानून का काम है उस पर कार्रवाई करना, वही अपनी ही पार्टी के बड़बोले गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के बयान पर उन्होंने कहा कि कोई विधायक हमसे पूछ कर बयान नहीं दिया है, गोपाल मंडल काफी ज्ञानी है उन्हीं से पूछे छात्रों के प्रति उन्हें संवेदना क्यों नहीं है, वही एसएससी के पेपर लीक पर उन्होंने कहा चोर अपना चोरी धर्म करेगा ही, लोग अपने तिजोरी में ताला लगाकर रखते हैं लेकिन चोर उस ताला को भी तोड़ देते हैं,
जो पेपर लीक करने का काम करते हैं उस पर कानून के तहत कार्रवाई होगी, उन्होंने गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के लाठीचार्ज वाले बयान पर कहा कि गोपाल मंडल ने इस मुद्दे पर क्या कहा वह मैं नहीं कह सकता जिसने कहा है उसको ही जवाब देना चाहिए।
बिहार में एक तरफ शराबबंदी है और जहरीली शराब से पूरे बिहार में कई लोग मारे गए हैं फिर भी बिहार में शराब मिल रही है उस पर उन्होंने कहा- “बिहार में शराब मिल रही है यही तो बहुत बड़ी बात है” फिर उन्होंने अपने शब्दों को संभालते हुए कहा कि देश में कड़ी सुरक्षा के तहत टैंक हवाई जहाज एयर फोर्स बीएसएफ के जवान के बीच से जब आतंकवादी घुस सकते हैं तो यह शराब तस्कर हैं उनके लिए कई रास्ते खुले हैं।
सांसद अजय मंडल ने क्या कुछ कहा आपको सुनाते हैं. …..