5
(1)

भागलपुर/ निभाष मोदी

छात्र अगर पदाधिकारियों को परेशान करेंगे तो होगी ही लाठीचार्ज, सरकार का यह नियम है -गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल

भागलपुर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल हर समय अपने बयान से सुर्खियों में बने रहते हैं ,आज फिर उनका तीखा बयान पूरे राजनीतिक सरगर्मी को तेज कर दिया है, आज तो अपने बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री तक को लपेटा है, उन्होंने प्रधानमंत्री को ड्रामेबाज और बहुत बड़ा कलाकार से संबोधित किया, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी को कीर्तनया और रामधुनिया पार्टी कहा, उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी कीर्तन भजन करने वाली पार्टी है रामधुन गाने वाली पार्टी है वह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है ,वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नंबर के कलाकार और ड्रामेबाज से संबोधित किया, उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री जनता को बरगलाने का काम करते हैं, वह जनता से कोरोनावायरस मिटाने के नाम पर थाली टिन बजबाते हैं तो कभी अगरबत्ती मोमबत्ती जलबाते हैं, इन्हें तो कुछ करना धरना है नहीं बस जनता को परेशान करते रहते हैं।

छात्र अगर आक्रोशित होंगे तो लाठीचार्ज तो होगा ही- विधायक गोपाल मंडल

वही बीएसएससी के प्रश्नपत्र लीक हो जाने के बाद एक तरफ जहां सियासी पारा सातवें आसमान पर हैं वहीं पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया गया है, इसको लेकर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा अगर छात्र उग्र होंगे तो छात्रों पर लाठीचार्ज क्यों नहीं किया जाएगा ,अगर छात्र पदाधिकारियों को परेशान करेंगे तो लाठीचार्ज होना लाजमी है साथ ही उन्होंने कहा इस तरह से अगर छात्र करेंगे तो परीक्षा कैंसिल भी हो सकता है, साथ ही विधायक ने कहा इस तरह का लाठीचार्ज होता ही रहता है, अब मुझे कोई कुछ अपशब्द बोले या धक्का-मुक्की करें तो हमारे लोग जान पर खेलकर अपशब्द बोलने वाले और धक्का-मुक्की करने वाले पर लाठीचार्ज कर देंगे, इतना ही नहीं उन्हें मारेंगे पीटेंगे भी, यह सब चलता ही रहता है, साथ ही उन्होंने कहा छात्रों पर अगर लाठीचार्ज नहीं होगा या उसे नहीं रोका जाएगा तो छात्र क्या कर देंगे कोई ठिकाना नहीं, इसलिए लाठीचार्ज किया जाता है सरकार का यह नियम है, उन्होंने कहा लाठीचार्ज करना पानी का वर्षा करना प्लास्टिक बुलेट चलाना यह सब चलता रहता है।

बयानबाजी से महागठबंधन की सरकार नहीं टूटने वाली

सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार पर शिखंडी कहे जाने वाले बयान पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का रिएक्शन कुछ इस प्रकार हुआ कि उन्होंने कहा- बयानबाजी से महागठबंधन की सरकार पर कोई असर नहीं होने वाला है ,एक बयानबाजी से सरकार नहीं टूटती है, जो बयान बाजी कर रहे हैं उन पर पार्टी लेवल पर कार्रवाई होगी और उसे प्रतिबंधित भी किया जाएगा, महागठबंधन की सरकार एक साथ है और एक साथ काम करेगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: