

नवगछिया मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत के कालंदी नगर गांव REO रोड से सुखनंदन सिंह के घर तक का 13,82000 की लागत से PCC सड़क का उद्घाटन गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने किया। इस मौके पर डुमरिया चपरघट के मुखिया मनकेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ मंटू सिंह, पीए मुन्ना जायसवाल भी साथ रहे।
