नवगछिया : गोपालपुर विस के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की जांच की. विधायक ने अस्पताल के प्रसव कक्ष व महिला वार्ड का जायजा लिया. प्रसव पीड़िता से खानापान के बारे पूछताछ की. विधायक ने यह भी पूछा कि समय-समय पर नवजात शिशु और आपको देखने के लिए चिकित्सक आते हैं ना ? सभी महिलाओं ने संतोषजनक जवाब दिया. आपरेशन कक्ष, ओपीडी की जांच की. अस्पताल के डीएस बीदास को स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. डीएस ने कहा कि अस्पताल में सीटी स्कैन, ट्रामा सेंटर नहीं है.
सड़क दुर्घटना में घायल होकर बराबर लोग अस्पताल पहुंचते हैं. यहां उस स्तर की चिकित्सा सुविधा नहीं होने से रेफर करना पड़ता है. उन्होंने ट्रामा सेंटर, सीटी स्कैन की मांग की. शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात परिजनों के घर पहुंचाने के लिए माॅर्चरी वाहन की मांग की. ओपीडी का भवन काफी जर्जर है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है. भवन मरम्मत की मांग की. विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि अस्पताल की समस्या को विधानसभा के प्रश्न काल में उठा कर इसका समाधान किया जायेगा. मौके पर अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार, एड्स काउंसलर अजय कुमार मौजूद थे.