


नवगछिया : विधायक गोपाल मंडल ने हाल ही में आयोजित होली मिलन समारोह में अश्लील गाने को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गंदी बात नहीं की और आरोप लगाया कि माइक पर कोई और यह बात बोल गया।
गोपाल मंडल ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में डांस करने वाली अपनी परिचित को उत्साह बढ़ाने के लिए 500 का नोट दिया, और इस दौरान वह उसके गाल पर सट गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कोई गलत नियत नहीं थी, और यदि ऐसा होता तो वह उसका गाल पकड़ लेते।

उन्होंने कहा कि 10 मार्च को नवगछिया उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनकी पत्नी और बच्चा भी मौजूद थे, इसलिए वह अपशब्द कैसे बोल सकते हैं। गोपाल मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में सिंगर छैला बिहारी भी थे, जहां कुछ अपशब्द बोले गए।
विधायक ने कहा कि वायरल वीडियो के कारण हो रही आलोचना से उन्हें और उनकी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता, और ऐसे इल्जाम लगते रहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने केवल लोगों के साथ होली मनाई।
