


नवगछिया के इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया में गोपालपुर विस के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. सभी माध्यमिक व उमावि नवगछिया, रंगरा चौक, गोपालपुर, इस्माइलपुर एवं नप नवगछिया के प्राचार्य उपस्थित हुए. सर्वप्रथम रुंगटा बालिका उवि नवगछिया की छात्राओं ने स्वागत गान व सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. बैठक में विधायक सह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के समक्ष सभी प्राचार्य व प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय के विकास, विद्यालय की समस्या व विद्यालय प्रबंधन समिति गठन के लिए विचार विमर्श किया. प्राचार्यों ने विद्यालय की समस्याओं को रखा. विधायक ने सभी के समस्याओं को सुना और जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया. बैठक में त्रिपुरारी कुमार भारती, मिलन सागर, अजीत कुमार पटेल, शाहिद रजा, प्राचार्य विनीता सिंह, परविंदर यादव, नरेंद्र कुमार, इफ्तेखार आलम, अखिलेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, मुन्ना जायसवाल, दिलीप मंडल, अभिषेक कुमार, प्रीतम कुमार मौजूद थे.

